आज सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा में अपने कार्यालय कक्ष में सैनिक कल्याण विभाग से सम्बंधित अधिकारीयों कि बैठक ली तथा विभाग से संबंधित जनहित के निर्णयों की प्रगति समीक्षा की। कैबिनेट मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश के समस्त सैनिक विश्राम गृह के पुनर्निर्माण व जीर्णोद्धार हेतु आगामी 15 दिन के अंदर प्रस्ताव तैयार किए जाएं जिससे प्रदेश के समस्त सैनिक विश्राम गृह के पुनर्निर्माण की कार्यवाही अभिलंब प्रारंभ की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया की प्रदेश के समस्त 9 छावनी क्षेत्रों में निवास करने वाले पूर्व सैनिकों एवं सैनिकों केतु ग्रह कर में छूट के प्रस्ताव को अमली रूप दिया जाने हेतु निरंतर फॉलोअप कर इस विषय में हो रही प्रगति से अवगत कराया जाए।