Read in App


• Mon, 1 Jan 2024 2:56 pm IST


हरिद्वार में भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष ने की खुदकुशी


हरिद्वार: हरिद्वार में भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली. कमरे से गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग उसके घर की ओर दौड़ पड़े. परिजन आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.गौर हो कि देर रात ज्वालापुर पूर्वीनाथ नगर निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विजयंत चौधरी ने खुदकुशी कर ली. परिजन उसे तत्काल हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वो भेल में संविदा कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था.घटना की सूचना पर ज्वालापुर सीओ निहारिका सेमवाल और ज्वालापुर कोतवाल विजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की पड़ताल की. सीओ ज्वालापुर निहारिका बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस को मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उनके घर के आगे लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है.