DevBhoomi Insider Desk • Mon, 7 Feb 2022 1:36 pm IST
राजनीति
बीजेपी-कांग्रेस पर भड़के केजरीवाल, बोले- सरकारी नौकरियों से दूर करेंगे भ्रष्टाचार
विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों के केंद्रीय नेताओं ने उत्तराखंड का दौरा करना शुरू कर दिया है। वहीं, आज आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे। हरिद्वार में मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड को हिन्दुओं की अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक राजधानी बनाना चाहते हैं, जिससे उत्तराखंड की पहचान जुड़ी हुई है। उन्होंने आप का एजेंडा बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में पार्टी की सरकार बनती है तो भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा, जो सिर्फ आम आदमी पार्टी कर सकती है क्योंकि दूसरी पार्टियों को भ्रष्टाचार खत्म करना भी नहीं आता और नियत में खोट भी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विद्युत सेवा को दुरुस्त किया जाएगा और मुफ्त बिजली दी जाएगी। रोजगार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 10 लाख बच्चों को रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि हमें करना भी आता है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सबसे ज्यादा समस्या बेरोजगारी की है।