नई टिहरी। थौलधार ब्लॉक के इंदिरा गांव-कटखेत मोटर मार्ग का 16 साल बाद भी डामरीकरण न होने से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। मार्ग डामरीकरण के अभाव में खस्ताहाल हो गया है। मार्ग पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। लेकिन लोनिवि बजट न होने का बहाना बनाकर मार्ग का डामरीकरण और सुधारीकरण नहीं कर रहा है।थौलधार के कटखेत, बगोन, महेड़ा, दडमाली, टिपरी और इंदिरा गांव को जोड़ने वाले दो किमी मोटर मार्ग का लोनिवि ने 2005 में निर्माण किया था। पहले चरण में मार्ग का पहाड़ कटान किया गया था। जबकि द्वितीय चरण में डामरीकरण और सुधारीकरण किया जाना था। लेकिन कटिंग के 16 साल बाद भी मार्ग का डामरीकरण नहीं हो पाया है।