Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 Aug 2022 10:30 am IST

मनोरंजन

सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार आज, हिसार पहुंचा पार्थिव शरीर


बीजेपी नेता और सोशल मीडिया सेंसेशन सोनाली फोगाट अब हमारे बीच नहीं रहीं। 23 अगस्त को गोवा में दिल का दौरा पड़ने से सोनाली की मौत हो गई। सोनाली फोगाट का आकस्मिक निधन अब जांच के घेरे में आ गया है। अभी हाल ही में सोनाली की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई। जिसमें कई सारे खुलासे हुए हैं। इन सबके बीच आज सोनाली का हिसार में अंतिम संस्कार किया जाना है। 

गौरतलब है कि, सोनाली फोगाट की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आया है। जिसके बाद हत्या का एंगल जुड़ गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, एक्ट्रेस के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं। जिसके बाद एक्ट्रेस की मौत के बाद उनके भाई रिंकू ने हत्या का शक जताया था। जहां दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बहरहाल बताते चलें कि, 26 अगस्त की रात 2 बजे के करीब दिवंगत एक्ट्रेस सोनाली का शव स्पेशल विमान से गोवा से दिल्ली पहुंचा। मिली जानकारी के अनुसार, आज सोनाली का अंतिम संस्कार हिसार में किया जाएगा।