विकास खंड बाराकोट के चामी चौमेल में असाड़ी महोत्सव के आयोजन को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। कोरोना महामारी को देखते हुए महोत्सव को स्थगित कर दिया है। इस दौरान उन्होंने परंपरा का निर्वहन करते हुए 22 अगस्त को मां भगवती की डोली यात्रा निकालने का निर्णय लिया। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष पांच दिनी महोत्सव को स्थगित कर दिया है ,मंगलवार को चामी के ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह महर की अध्यक्षता और असाड़ी महोत्सव चामी चौमेल समिति के अध्यक्ष अशोक महर के संचालन में आयोजित बैठक में महोत्सव के आयोजन पर चर्चा की।