Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Feb 2022 11:38 am IST


तम्बाकू मुक्त गांव बनाने मे जुटे डीएम दीक्षित


उत्तरकाशी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ केएस चौहान ने तम्बाकू मुक्त गांव के तहत ग्राम बसुंगा एवं ग्राम खरवां (चांदपुर) का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएमओ ने गांव को तम्बाकू मुक्त कराने को लेकर ग्रामीणों के साथ चर्चा की।  बैठक में जिलाधिकारी दीक्षित के निर्देशानुसार तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंन्तर्गत जनपद के दो गांव चयनित किये गये हैं l जिसको तम्बाकू मुक्त करने को स्वास्थ्य समिति के द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। जिसकी मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण को बुधवार को सीएमओ डॉ के एस चौहान ने दोनों गांवों का निरीक्षण गांव की दुकानों एवं सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ गांव के प्रधान एवं गांव वासियों से भी तम्बाकू मुक्त गांव के सम्बन्ध में जानकारी ली।