Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Dec 2022 1:06 pm IST

मनोरंजन

Birthday Special: मेघना गुलजार ने फिल्म ‘राजी’ का निर्देशन कर बॉलीवुड में जमाई धाक, सशक्त महिलाओं में होती है गिनती


 मेघना गुलजार हिंदी सिनेमा जगत की जानी मानी फिल्म निर्देशिका हैं। मेघना आज अपना बर्थडे सेलेब्रेट कर रही हैं। फिल्म निर्देशिका का जन्म 13 दिसंबर,1973 को मुंबई में हुआ था। वह फिल्म जगत के मशहूर निर्देशक-गीतकार गुलजार एवं दिग्गज अभिनेत्री राखी गुलजार की बेटी हैं। घर में फ़िल्मी माहौल होने की वजह से मेघना का भी झुकाव फिल्म इंडस्ट्री की तरफ था। अपने करियर के शुरूआती दौर में मेघना ने फेमस अंग्रेजी अखबार में फ्रीलासिंग का काम किया। इसके बाद वह बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक सईद मिर्जा के साथ काम करने लगीं और निर्देशन की बारीकियों को सीखा।
इसके लिए वे न्यूयार्क चली गईं और निर्देशन के लिए शार्ट कोर्स किया। न्यूयार्क से वापस आने के बाद मेघना अपने संगीतकार-गीतकार पिता को असिस्ट करने लगीं। मेघना ने अपने पिता को फिल्म माचिस, हू तू तू जैसी फिल्मों में असिस्ट किया और  पटकथा लेखन भी करने लगीं। मेघना ने साल 2002 में तब्बू और सुष्मिता सेन स्टारर फिल्म ‘फिलहाल’ से अपने निर्देशन पारी की शुरुआत की। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई लेकिन इस फिल्म के लिए मेघना को आलोचकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। साल 2018 में मेघना गुलजार ने आलिया भट्ट और विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘राजी’ का निर्देशन किया जिसने उन्हें हिंदी सिनेमा में बतौर बेहतरीन महिला निर्देशक के रुप में पहचान दिलाई।