Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 Sep 2024 12:19 pm IST


क्षेत्र और जिला पंचायत वार्डों के पुनर्गठन परिसीमन की तैयारियां हुई तेज


देहरादून: दरअसल, प्रदेश के साथ ही जिले में त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत परिसीमन का कार्य गतिमान है। ग्राम पंचायत और पंचायत वार्डों के परिसीमन का कार्य पूरा हो चुका है। वहीं अब क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत वार्डों के परिसीमन का कार्य शुरू होने वाला है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 13 से 17 सितंबर तक वार्डों के परिसीमन एवं पुनर्गठन के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। इसके बाद 18 सितंबर को इन प्रस्तावों की अनंतिम सूची का प्रकाशन होगा।
इन प्रस्तावों पर 19 से 23 सितंबर तक लोग आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। जिलाधिकारी के निर्देशन में 24 से 25 सितंबर तक आपत्तियों पर सुनवाई कर निस्तारित की जाएगी। वहीं 26 सितंबर को क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत वार्डों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। इसके अलावा 27 सितंबर को वार्डों की सूची निदेशालय को भेजी जाएगी।
दून में हैं 220 क्षेत्र और 30 जिला पंचायत सदस्य
जिले में फिलहाल 401 ग्राम पंचायतों और छह विकासखंडों में 220 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। जबकि अध्यक्ष समेत 30 जिला पंचायत सदस्य हैं। हालांकि, ग्राम पंचायत परिसीमन में आठ नवगठित पंचायतें शामिल की गईं हैं। जिससे कुछ क्षेत्रों में थोड़ी परिस्थितियां बदलना लगभग तय है।