Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Aug 2021 11:27 am IST

वीडियो

आसमान से बरसी आफत,रातभर चला रेस्क्यू



बीती रात देहरादून में हुई मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिला। देहरादून में कई जगहों पर हुई भारी बारिश के कारण नदी नाले उफना गए बारिश का पानी दुकानों और घरों में घुसने से रातभर अफरा.तफरी मची रही। इस दौरान एसडीआरएफ की टीमें त्वरित रेस्क्यू के लिए जलभराव वाले क्षेत्रों में डटीं रहीं। sdrf टीम ने सहस्त्रधारा से टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बिल्डिंग से बाहर निकाला। वहीं इस दौरान आईटी पार्क से आमवाला की ओर जाने वाली रोड पर भी चौक पर जलभराव के कारण कुछ वाहन फंस गए थे जिन्हें सुरक्षित तरीके से निकाला गया। आईटी पार्क से आमवाला रोड पर जलभराव में फंसे वाहनों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और बिंदाल पुल के नीचे नदी के बढ़ते जलस्तर से रेस्क्यू आपरेशन किया गया। दोनों ओर बनी जुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगो को खतरे से बचाने के लिए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ।