Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Mar 2022 2:18 pm IST


मशरूम उतपादन से स्वरोजगार के गुर सिखाए


रुद्रप्रयाग: गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण एवं विकास संस्थान श्रीनगर के तत्वावधान में रुद्रप्रयाग जनपद के विकासखण्ड जखोली के पंगरोली कपणियां में वैज्ञानिकों, प्रशक्षिकों, काश्तकारों और ग्रामीण महिलाओं ने मशरूम उतपादन से आजीविका संवर्धन को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काश्तकारों को मशरूम उत्पादन से स्वरोजगार एवं आत्मनर्भिर बनने के लिए ग्रामीण काश्तकारों को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता डा.एलएस रावत ने संस्थान का परिचय एवं कार्यक्रम का विवरण देते हुए कहा कि ग्रामीणों को मशरूम उगाकर स्वरोजगार प्राप्त करने का एक विकल्प हो सकता है। उन्होंने काश्तकारों को मशरूम उत्पादन से स्वरोजगार के रुप में अपनाने से आजीविका संवर्धन की सम्भावना पर विस्तार से चर्चा की है।