रुद्रप्रयाग: द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की डोली आगमन पर मनसूना में मेले का आयोजन किया जाएगा। 22 नवंबर से 24 नवंबर तक तीन दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला मद्महेश्वर घाटी के पाली, फाफंज, मनसूना, गिरिया, गैड, गडगु, जग्गी बगवान, बुरूवा, राउंलेक, उनियाना, रांसी व गोण्डार आदि ग्राम सभाओं के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 22 नवंबर को बंद किए जाएंगे। इसके बाद विभिन्न पड़ावों से होते हुए डोली 25 को शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी।