देहरादून। छावनी परिषद गढ़ी क्षेत्र में आवारा पशुओं की वजह से क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं। क्षेत्रवासियों ने कई बार कैंट बोर्ड को पत्र लिखते हुए इन पशुओं से निजात की मांग की। लेकिन आजतक समाधान नहीं हो सका है।
इसके अलावा प्रेमनगर के ट्रचिंग ग्राउंड की दीवार तथा गेट टूटने की वजह से भी लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। पर्वतीय कल्याण समिति के महासचिव व समाजिक कार्यकर्ता वी वीरू बिष्ट ने कहा कि इसमें कैंट बोर्ड की घोर लापरवाही है। उन्होंने कहा कि गेट व दीवार टूटने की वजह से ट्रचिंग ग्राउंड में आवारा पशुओं व कुत्तों का जमघट लगा रहता है। कई बार यह आवारा पशु आपस में खाने के चक्कर में लड़ते हुए मुख्य सड़क में आ जाते हैं। जिसकी वजह से कई बार इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इन पशुओं की वजह से आए दिन वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने कैंट बोर्ड से आवारा पशुओं से निजात दिलाने तथा दीवार तथा गेट निर्माण की मांग की।