बदरीनाथ हाईवे रविवार सुबह साढ़े 7 बजे बिरही के समीप चाड़ा नामक स्थान पर चट्टान से बड़े-बड़े बोल्डर्स आने से बाधित हो गया। इससे हाईवे पर तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। जिस कारण तपती धूप में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अपराह्न 2 बजे ऑल वेदर रोड निर्माण में लगी एजेंसी ने कड़ी मशक्कत कर हाईवे को खोला।जिस पर बदरीनाथ और हेमकुंड की यात्रा पर आने-जाने वाले हजारों यात्रियों ने राहत की सांस ली। शनिवार रात से बारिश हो रही थी। जिससे रविवार सुबह साढ़े 7 बजे बदरीनाथ हाईवे चाड़ा में बड़े-बड़े बोल्डर आने से बाधित हो गया था। बिरही चाड़ा के साथ-साथ पागल नाला समेत कई स्थानों पर बदरीनाथ हाईवे बाधित रहा।