Read in App

Surinder Singh
• Sun, 16 May 2021 11:40 am IST


कोरोना मरीजों के लिए वरदान साबित होगा "आप का डाॅक्टर" अभियान - आप


सूबे में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच आम आदमी पार्टी द्वारा कोरोना मरीजों के लिए निशुल्क चिकित्सा परामर्श की दिशा में  पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल (रि.) अजय कोठियाल ने  प्रदेश में "आप का डॉक्टर" अभियान शुरु किया है ।  इस अभियान के तहत  जारी किए गए टोल फ्री नंबर 8800026100 पर काॅल करते ही कोरोना संक्रमित मरीजों को या उनके तीमारदारों को विशेषज्ञों द्वारा उचित डॉक्टरी सलाह निशुल्क  दिया जाएगा।

गौरतलब है कि आप पार्टी उत्तराखंड में समय समय पर लोगों की सहायता के लिए कई अभियानों की शुरुआत कर चुकी है। ऐसे में बढती कोरोना महामारी की रोकथाम और लोगों को सही चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने नए अभियान की शुरुआत की है।