देहरादून। दून निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। उसने पुलिस को बताया कि अज्ञात नम्बर से कॉल आया. जिसने स्वयं को नौकरी डॉट कॉम से बताये हुये उनका चयन तीन बैंको के लिये होना तथा अन्तिम चयन हेतु भेजे जा रहे लिंक के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने तथा रजिस्ट्रेशन शुल्क के रुप मे 10/- रुपये पेमेन्ट करने को कहा गया । शिकायतकर्ता द्वारा उन पर विश्वास करते हुये उक्त वेबसाईट पर अपना फॉर्म भरा गया तथा रु0 10/- की ऑनलाईन पेमन्ट की गयी. उनके खाते से 10,000/- रुपये कट गये, उसके बाद उक्त व्यक्ति द्वारा Server Problem बताते हुये धनराशि वापस करने की बात कहते हुये पुनः पेमेन्ट करने को कहा गया. जिस पर पुनः कई बार प्रयास किया गया तथा OTP डाला गया तो उनके खाते से कुल 24600/- (चौबीस हजार छः सौ) रुपये की निकासी हो गयी । उन्हे कॉल किया गया तो उनका नम्बर पर सम्पर्क नही हो पाया, जिससे मुझे अपने साथ हुयी धोखाधड़ी का पता चला ।