बागेश्वर : मोबाइल टावर व सड़क की मांग को लेकर ग्राम पंचायत दुलाम, बडेट व सुमगढ़ के ग्रामीणों ने बुधवार को अनशन जारी रखा। वक्ताओं ने कहा कि उनका क्षेत्र लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आपदाओं और भूस्खलन के लिए सबसे अधिक संवेदनशील है। इसके बाद प्रशासन न तो सड़कें दे रहा है और न ही संचार सेवाएं। इन मांगों को लेकर एक बार फिर 30 अक्टूबर को चक्का जाम रहेगा। दो सूत्री मांगें पूरी होने तक वह आंदोलन में रहेंगे।