Read in App


• Fri, 5 Feb 2021 7:34 am IST


अच्छी खबर: पूर्व सैनिकों को दून अस्पताल में मिलेगा कैशलेस इलाज


राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पूर्व सैनिकों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिल जाएगी। इसके लिए अनुबंध की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए अस्पताल में निजी वार्ड भी तैयार किए जाने हैं। कोरोना काल में दून अस्पताल में आईसीयू व अन्य आधुनिक तकनीकि की मशीनों की खरीद के अलावा वार्डों को बेहतर ढंग से बनाया जा रहा है।

अस्पताल प्रशासन अब अपनी सेवाओं को और विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने की कोशिश में पूरी तरह जुटा है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बृहस्पतिवार को इसे लेकर विभागाध्यक्षों की बैठक भी ली थी । जिसमें सीजीएचएस, ईएसआई, आयुष्मान के तहत बेहतर इलाज देने पर विचार-विमर्श हुआ है ।