Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Jun 2022 9:00 am IST


भारत में लॉन्च हुआ pTron Force X10E स्मार्टवॉच, जानें कीमत...


pTron ने नई स्मार्टवॉच pTron Force X10E को भारत में लॉन्च कर चुका है। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

कीमत और फीचर्स...
pTron Force X10E को आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। यह स्मार्टवॉच 1,899 रुपये है लेकिन 6 और 7 जून तक ऑफर के साथ यह वॉच आपको केवल 1,799 रुपये में मिल जाएगी। अगर फीचर्स की बात करें तो pTron Force X10E में आपको 1.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही इसकी बॉडी मेटल की है।

वहीं इस वॉच के साथ 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें आपको ब्लड ऑक्सीजन की भी जांच करने की फीचर्स दी गई है। वहीं इस वॉच में 250mAh की बैटरी दी गई है। वहीं इस वॉच को ऑनिक्स ब्लैक के अलावा स्पेस ब्लू और Suede पिंक कलर में भी दिया गया है, इसके साथ इस वॉच की एक साल की वारंटी भी दी गई है।