हरिद्वार में एक कार्यक्रम में दौरानर सांसद अनिल बलूनी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को भी बीता हुआ कल बताते हुए कहा कि 5 साल में तीन चुनाव हार चुके हरीश रावत को अब प्रदेश की जनता गंभीरता से लेती है उन्हें ऐसा लगता नहीं है। हरीश रावत हरिद्वार सीट से दो बार हार चुके हैं। अब जनता समझती चुकी है कि उसे किसे चुनना हैं और बीजेपी कि सरकार जनता पर अपना विश्वास बनाया है। उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों को हर मोर्चे पर सफल बताया।