Read in App


• Wed, 5 Jun 2024 4:35 pm IST

अपराध

चारधाम टूर पैकेज के नाम पर मध्यप्रदेश के यात्री से ठगी, मुकदमा दर्ज


हरिद्वार : शहर कोतवाली पुलिस ने मध्य प्रदेश के यात्रियों से चारधाम टूर पैकेज के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली ट्रेवल एजेंसी के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि चारधाम यात्रा के लिए 2.65 लाख जमा कराने के बाद एजेंसी से जुड़े लोगों ने फोन उठाना बंद कर दिया।पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद कस्बा निवासी आनंद प्रताप सिंह ने शिकायत कर बताया कि अपने 12 साथियों के साथ चारधाम यात्रा के लिए दिल्ली के जहांगीरपुरी की गेसना प्रकृति यात्रा टूर एंड ट्रैवल कंपनी से 18 मई को आनलाइन पैकेज लिया था। इसके लिए उन्होंने तभी एक लाख रुपये का भुगतान ऑनलाइन जमा किया था। पैकेज के मुताबिक तीन जून को हरिद्वार से सभी धामों की यात्रा के बाद 12 जून को हरिद्वार वापस छोड़ना था।