Read in App


• Fri, 5 Jul 2024 3:38 pm IST


चंपावत के स्वांला पर फिर से मलबा आने से यातायात बाधित ,300 यात्री फसें


उत्तराखंड के कुमाऊं में जगह-जगह बारिश हो रही है। चंपावत के एनएच के पास स्वांला पर फिर से मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है। मलबा आने से करीब 300 यात्री भारी बारिश में फंस गए हैं। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर टनकपुर के ककराली गेट पर चंपावत की तरफ जाने वाले वाहनों को रोक दिया है। टनकपुर एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम खाने के पैकेट और पानी की बोतल समेत अन्य जरूरी सामान के साथ मौके पर है।एनएच पर स्वांला के पास मलबा यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है। बारिश से स्वांला क्षेत्र में एनएच पर आए मलबे के कारण सैकड़ों वाहन फंसे हैं।  एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि स्वांला में करीब 300 लोगों को पानी, बिस्कुट आदि वितरित किए गए हैं। पटवारी, पूर्ति निरीक्षक, पीआरडी जवान प्रत्येक वाहन में जाकर यात्रियों को खाने पीने का सामान दे रहे हैं।
दोपहर करीब 12.30 बजे से ककराली गेट और चल्थी गेट को बंद कर दिया गया। मार्ग खुलने पर गेट खोला जाएगा। लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।