ऐसे मकान मालिकों के विरुद्ध होगी कार्रवाई ,जिन्होंने अपने पालतू कुत्ते का नगर निगम में पंजीकरण नहीं करवाया है। कार्रवाही में 500 रुपये जुर्माने से लेकर मुकदमे तक की कार्रवाई का प्रावधान रहेगा। इससे पहले नगर निगम ने वर्ष 2014 में पालतू कुत्तों का पंजीकरण शुरू किया था, जिसमें महज 65 कुत्तों का उनके मालिकों ने पंजीकरण करवाया है। निगम के एक सर्वे के मुताबिक 980 लोग बिना पंजीकरण के ही अपने घरों में कुत्ता पाल रहे हैं। शहर में एक अनुमान के अनुसार पचास हजार पालतू कुत्तों की संख्या है।