उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड पर प्रदेश के साथ देश के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. इस केस में जो भी अपडेट आ रही है उस पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपी अंकित ने नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट से 10 दिन का समय मांगा है. हत्याकांड के मामले में शामिल दो सह-आरोपियों ने पहले ही नार्को टेस्ट के लिए मंजूरी दे दी है.
गौर हो कि उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड की जांच SIT कर रही है. एसआईटी प्रमुख डीआईजी पी रेणुका देवी का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य और दूसरे आरोपी सौरभ ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति दी है, जबकि तीसरे आरोपी अंकित ने 10 दिन का समय मांगा है. न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार की अदालत में 22 दिसंबर को केस की सुनवाई होगी. वहीं अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में जांच कर रही SIT के हाथ आज भी उस वीआईपी गेस्ट से दूर हैं, जिसका बार-बार जिक्र हो रहा है. जिसके नाम को उजागर करने को लेकर SIT पर जनता का भारी दबाव है.