अल्मोड़ा। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड मीडिया कोआर्डिनेटर आकांक्षा ओला ने कहा कि पिछले 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति देश के वीर जवानों के शौर्य, साहस, बलिदान और स्वाभिमान का प्रतीक है। इंडिया गेट पर स्थापित अमर ज्योति का नया पता अब वॉर मेमोरियल होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार शहीद जवानों का अपमान कर रही है। अमर जवान ज्योति को विस्थापित करने का उद्देश्य सिर्फ सेंट्रल विस्टा का निर्माण करना है। ओला अल्मोड़ा में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थीं।