Indian Railways ने टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों (IRCTC Rail Ticket booking) को बड़ी सहूलियत दी है। आने वाले दिनों में यात्रियों को टिकट बुकिंग के दौरान अपना पता नहीं भरना होगा। रेलवे बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से इस जानकारी के मांगे जाने पर रोक लगा दी है। बोर्ड ने कहा है कि सभी Zonal Railways इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करें। अब IRCTC साफ्टवेयर में बदलाव करेगी।
पैसेंजर का पता दर्ज करने के आदेश पर सफाई मांगी
रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक Zonal Railways ने टिकट बुकिंग के दौरान पैसेंजर का पता दर्ज करने के आदेश पर सफाई मांगी थी। उनका कहना था कि अब Covid containment measure खत्म हो चुके हैं तो क्या ऐसे में यात्रियों से अब भी घर का पता दर्ज करने के लिए कहना होगा। इस पर बोर्ड ने इस व्यवस्था में तत्काल प्रभाव से बदलाव का आदेश दिया। बोर्ड ने कहा कि गृह मंत्रालय से बातचीत के बाद तय हुआ है कि इस व्यवस्था को खत्म कर दिया जाए।