उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक की पत्नी ने उसे तलाक दिए बिना दूसरे युवक से शादी कर ली।
युवक ने पत्नी, सास-ससुर और दूसरे पति पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के मसूरी की एक कॉलोनी निवासी युवक की पत्नी मायके गई तो फिर लौटी ही नहीं।
युवक का आरोप है कि उसके सास-ससुर ने बिना तलाक कराए उसकी पत्नी की शादी दूसरे युवक से करा दी है। अब उसका दूसरा पति जबरन तलाक कराने की धमकी दे रहा है