अल्मोड़ा-कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आ रहा है। धारानौला पुलिस ने एक संक्रमित व्यक्ति को पीपीई किट 108 की मदद से बेस अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। बीते गुरुवार को धारानौला पुलिस को हेल्प लाइन नंबर डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली की नगर के तल्ला दन्या धारानौला निवासी एक कोरोना संक्रमित की अचानक तबियत खराब हो गई है, जो बीते कई दिनों से होम आइसोलेन में था। जिसे आस पड़ोस के लोग हाथ लगाने को तैयार नहीं है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमरपाल सिंह, कांस्टेबल चरण सिंह, होमगार्ड दीपक गोस्वामी पीपीई किट पहुंनकर तुरंत मौके पर पहुंचे और संक्रमित मरीज को एक किमी पैदल मार्ग से रोड तक लाकर 108 की मदद से सुरक्षित बेस अस्पताल पहुंचकर मानवता की मिशाल पेश की।