बागेश्वर : कांडा में जेएस माजिला स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज कांडा राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 स्वयंसेवकों के विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया है। मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य रघुवर नगरकोटी ने शिविरार्थियों से शिविर में सीखी बातों को जीवन में उतारने की अपील की। प्रधानाचार्य राजेश जोशी विद्यालय ने कहा कि शिविर समाज में श्रमदान जैसी परंपरा को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। भाषण प्रतियोगिता में आशुतोष नगरकोटी, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पूर्णिमा पांडे, प्रिया पांडे, रिया पांडे, कोमल मेहता अव्वल रहे। भोजन व्यवस्था में आशीष डसीला सौरभ रावत, टीम लीडरों की भूमिका में गौरव कांडपाल, पीयूष कर्म्याल, मोहित कर्म्याल, प्रियांशु कुमार रहे। अशोक भौर्याल, दीपक माजिला, राहुल कुमार, हिमांशु आर्य, को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र बिष्ट ने शिविर की आख्या प्रस्तुत की। इस मौके पर ललित प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, गीता आर्य, डॉ. सुनीता भौर्याल मौजूद रहे।