Read in App


• Thu, 11 Mar 2021 4:22 pm IST


भाजपा का ममता बनर्जी पर वार, कहा ‘जेड प्लस सुरक्षा में कैसे हुआ हमला’


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हाल ही में हुए हमले को लेकर पक्ष विपक्ष लगातार बयान देते नजर आ रहे हैं । इसी के चलते पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी ममता बनर्जी को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि इस मामले में सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह पता लगाया जाना चाहिए कि यह घटना वोट हासिल करने के लिए रचा गया नाटक तो नहीं है ?  बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के लोगों ने पहले भी इस प्रकार के नाटक देखे हैं उन्होंने टीएमसी अध्यक्ष के अस्पताल में भर्ती होने और पैर में प्लास्टर बंधा होने संबंधित तस्वीरों का जिक्र भी भी किया ।