Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 22 May 2022 12:30 am IST

नेशनल

शहरों से डेली अप-डाउन करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी...


आसपास के शहरों से डेली अप-डाउन करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जबलपुर रेल मंडल ने मेल-एक्सप्रेस ट्रेन में एमएसटी यानि मासिक सीजन टिकट पर यात्रा की सुविधा 29 जून से बहाल करने का फैसला किया है। दरअसल रेलवे ने कोरोना काल में इस सुविधा को बंद कर दिया था। और सामान्य श्रेणी के कोचों में भी आरक्षण का प्रवाधना लागू कर दिया था।  

वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन के मुताबिक, जबलपुर मंडल से चलने वाली सभी गाड़ियों में अप-डाउन करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मंथली सीजन टिकट यानि एमएसटी की सुविधा जल्द बहाल हो जाएगी। रेलवे मुख्यालय ने एक परिपत्र जारी करके सूचित किया है कि, कोविड-19 के पूर्व जिन गाड़ियों में सामान्य श्रेणी के डिब्बों में मासिक सीजन टिकिट और त्रि-मासिक सीजन टिकट यानि क्यूएसटी की सुविधा दी गई थी। उन सभी मेल-एक्सप्रेस गाड़ियों के सामान्य श्रेणी के कोचों में 29 जून 2022 से यह सुविधा दोबारा शुरु कर दी जाएगी। 

बता दें कि, गर्मी के सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 05703/04 और 05705/06 जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर ट्रेनों में 23 जून से सामान्य श्रेणी का एक कोच स्थायी रूप से बढाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर स्टेशन से प्रारंभ/टर्मिनेट होकर मदन महल, गढ़ा, ग्वारीघाट, जमतरा परसवाड़ा, चारघाटपिपरिया, बरगी, सुकरी मंगेला, कालादेही, देवरी पीएच, शिकारा, बिनैकी, घनसौर, निधानी, पुत्तरा, पिंडरई एवं ज्योनार स्टेशनों से होते हुए गंतव्य को जाएगी।