काफी समय से खबर आ रही थी कि एपल भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने की प्लानिंग कर रहा है। वहीं अब एक तस्वीर सामने आई है जिसमें इस स्टोर की पहली झलक देखने को मिल रही है। जी हां एपल का पहला ऑफिशियल रिटेल स्टोर मुंबई में जल्द ही खुलने जा रहा है। ये रिटेल स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बने जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला जायेगा। एपल ने आज यानी बुधवार सुबह (5 अप्रैल 2023) को अपने अपकमिंग स्टोर की एक फोटो शेयर की है।
स्टोर की साइड की दीवार पर बड़े अक्षरों में 'हैलो मुंबई' लिखा हुआ है।
एपल स्टोर के जिस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, वह मुंबई में प्राइम लोकेशन पर स्थित है क्योंकि जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल दुनिया भर के कई आइकॉनिक ब्रांडों का मॉल है। शेयर की गई फोटो में आप देख सकते हैं एपल ने स्टोर को बाहर से काफी कलरफुल बनाया है, यहां तक कि एपल का लोगों भी काफी रंगीन दिखाई दे रहा है। कई लीक रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई स्टोर के लॉन्च के बाद एपल नई दिल्ली में भी एक अपना स्टोर खोलेगा। कहा जा रहा है कि नई दिल्ली में रिटेल स्टोर साकेत में स्थिति सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खोला जायेगा। बताया जा रहा है कि नई दिल्ली में स्टोर 10,000 वर्ग फुट से अधिक की दूरी में होगा।