Read in App


• Tue, 23 Jul 2024 2:14 pm IST


बारिश के चलते बदरीनाथ,हेमकुंड साहिब सहित अन्य धार्मिक स्थलों में घटी तीर्थ यात्रियों की संख्या


पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मानसूनी बारिश के कारण सड़कों के बंद होने का सिलसिला जारी है. जिसका सीधा असर चारधाम यात्रा पर पड़ रहा है. चमोली जनपद में लगातर हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते हाईवे जगह-जगह लंबे समय तक बाधित हो रहे हैं. जिस कारण तीर्थ यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं फूलों की घाटी पर्यटकों को काफी पसंद आ रही है, जहां इन दिनों रंग-बिरंगे फूल खिले हैं.

चमोली जनपद के धार्मिक पर्यटन और तीर्थाटन स्थल बदरीनाथ,हेमकुंड साहिब सहित अन्य धार्मिक व पर्यटन स्थलो में तीर्थ यात्रियों की आमद घटने लगी है. सोमवार को जहां भू बैकुंठ धाम बदरीनाथ में महज 448 श्रद्धालु पहुंचे. वहीं अब तक बदरीनाथ धाम में करीब 8 लाख 70 हजार 102 तीर्थ यात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है. वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्र लोकपाल घाटी में आस्था केंद्र हेमकुंड साहिब में भी सोमवार को करीब 513 श्रद्धालु पहुंचे.