देहरादून को लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस बार शहर को मेट्रो का तोहफा मिल सकता है। इस बार के बजट में उम्मीद जताई जा रही है की देहरादून के लिए मेट्रो की घोषणा की जा सकती है। हालांकि, राज्य सरकार का मानना है कि इस योजना में केंद्र सरकार भी पचास प्रतिशत की हिस्सेदारी दे। पहले मेट्रो योजना के द्वारा देहरादून से हरिद्वार और ऋषिकेश को भी जोड़ने की योजना थी लेकिन सर्वे के बाद सरकार ने फैसला बदल लिया है। अभी फिलहाल देहरादून में ही मेट्रो चलाने की योजना है। बाद में इसे ऋषिकेश और हरिद्वार से भी जोड़ा जाएगा।
2016 से चल रही है कवायद
देहरादून में मेट्रो चलाने की कवायद 2016 से चल रही है। तत्कालीन सरकार ने एमडीडीए वीसी आर मीनाक्षी सुंदरम की पहल मेट्रो कारपोरेशन का गठन करते हुए दिल्ली मेट्रो में कार्यरत अनिल त्यागी को एमडी नियुक्त किया। पहले देहरादून के आंतरिक मार्ग के साथ ही देहरादून को हरिद्वार- ऋषिकेश से भी जोड़ने की योजना थी, लेकिन अंतिम सर्वे के बाद सरकार ने देहरादून के दो मार्गों पर ही मेट्रो चलाने का निर्णय लिया है।