आओ युवाओ-मैदान चले मुहिम के तहत खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू हो गया है। प्लेयर वेलफेयर फाउंडेशन और सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी की पहल पर बौराड़ी स्टेडियम में सात दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर रखा गया है। एकता मंच के संयोजक आकाश कृषाली ने शिविर का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। खिलाड़ियों को ड्रेस वितरित की गई। अभ्यास मैचों के आधार पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगामी टिहरी प्रीमियर लीग और अन्य प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. एपीजे अब्दुल कमाल विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी, अर्जुन बलूनी, कोच अमित बिष्ट, चमन आदि मौजूद थे।