दिशा रवि का टूल किट केस मामला फिर से चर्चा में है । आपको
बता दे, कि दिल्ली की अदालत ने सोमवार को टूल किट मामले में आरोपी जलवायु
कार्यकर्ता दिशा रवि को फिर 1 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है । गौर करने वाली
बात यह है कि अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद दिशा को 1 दिन की रिमांड पर भेजते
हुए कहा था कि सहआरोपियों से पूछताछ के आधार पर दिशा से 1 दिन में ही पूछताछ संभव
है । बता दें कि दिल्ली पुलिस ने दिशा केस में 5 दिन की रिमांड मांगी थी । वहीं दिशा की जमानत पर मंगलवार को
फैसला आज होना है ।