Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Jan 2023 7:30 am IST


हरिद्वार जिले में 500 से अधिक दवा दुकानों पर छापेमारी, अनियमितता मिलने पर 85 मेडिकल स्टोर बंद


ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2022 के तहत हरिद्वार पुलिस ने जिले भर में 500 से अधिक मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां और लाइसेंस आदि की जांच की. वहीं, अनियमितता पाए जाने पर पुलिस ने 85 मेडिकल स्टोरों पर ताले जड़ दिए. जिसमें शहरी क्षेत्र में 41 और देहात क्षेत्र के 44 मेडिकल स्टोर शामिल हैं. जिनकी रिपोर्ट बनाकर पुलिस ने कार्रवाई की संस्तुति करते हुए ड्रग विभाग को भेज दी गई है.हरिद्वार जिले में पुलिस की छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया. मेडिकल स्टोरों पर दवाइयों की आड़ में नशीले इंजेक्शन, दवा बेचने और बी फार्मा डिग्री धारकों की जगह दूसरे लोगों द्वारा मेडिकल चलाने की शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थी. जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी थाना-कोतवाली प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.