DevBhoomi Insider Desk • Mon, 26 Jul 2021 8:33 am IST
शुरू हुआ भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना, शिवालयों में गूंज रहे बोल बम के जयकारे
देहरादून। Sawan 2021 भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना शुरू हो चुका है। पूर्णिमा से सावन माह मानने वाले मैदानी क्षेत्रों में पहला, जबकि पहाड़ के सावन का आज दूसरा सोमवार है। ब्रह्ममुहूर्त में शिवलिंग का रुद्राभिषेक व पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के कपाट खोले दिए जाएंगे। इस सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विभिन्न मंदिर समितियों ने सख्ती बढ़ा दी है। मंदिरों के बाहर कोरोना के प्रति जागरूकता वाले पोस्टर चस्पा किए हैं। एक समय में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, श्रद्धालुओं से जलाभिषेक के लिए घर से ही पात्र लाने, शारीरिक दूरी बनाकर पूजा व जलाभिषेक करने की अपील की जा रही है।