रुद्रप्रयाग-स्यालसौड़ (चंद्रापुरी) में आयोजित पशु मेला प्रदर्शनी में करीब तीन सौ पशुपालकों ने प्रतिभाग किया। पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में विभिन्न वर्गों में मीना देवी, गीता देवी व परमेश थपलियाल की गाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत स्यालसौड में शुरू हुई दो दिवसीय पशु मेला प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने किया। मेले में स्वदेशी वर्ग में मीना देवी की गाय को पहला स्थान, प्रवीन कुमार की गाय दूसरा व सचिता देवी की गाय को तीसरा स्थान मिला। गाय संकर वर्ग में भटवाड़ी की गीता सजवाण की गाय पहले, चंद्रापुरी की सुलोचना देवी की गाय दूसरे व भटवाड़ी के शिव सिंह की गाय ने तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न बछिया वर्ग में बनियाड़ी के परमेश थपलियाल की गाय प्रथम, सिलकोट के मित्रानंद भट्ट की बछिया दूसरे तथा चंद्रापुरी की रीना देवी की गाय तीसरे स्थान पर रहीं। पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले पशु स्वामियों को क्रमश: दो हजार, एक हजार पांच सौ व एक हजार रुपए की धनराशि चैक के माध्यम से दी गयी। प्रतियोगिता में टेमरिया के कपिल पांडेय ने चैंपियन पशु पुरस्कार के तहत तीन हजार रुपये जीते। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, डा. राजीव गोयल, अपर निदेशक पशुपालन डा. अशोक समेत पशुपालन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व पशुपालक मौजूद रहे।