Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 Jan 2023 3:40 pm IST

ब्रेकिंग

दिल्ली मेयर चुनाव हंगामे के कारण टला, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित


नई दिल्‍ली: दिल्ली के महापौर (मेयर), डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनावों की प्रक्रिया मंगलवार को स्थगित कर दी गई। एमसीडी के सिविक सेंटर में मतदान शुरू होते ही हेडक्वार्टर में भारी हंगामा शुरू हो गया। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के सदस्‍यों ने नारेबाजी की, बैरिकेड्स पर चढ़ गए और एक-दूसरे पर बोतलें फेंकी।

इस हंगामे के कारण सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके पहले एमसीडी में 10 मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान भी आप नेताओं ने नारेबाजी की। बीजेपी नेताओं ने भी जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाए।

भाजपा सांसद ने किया बीजेपी मेयर के जीत का दावा

आप ने महापौर पद के लिए शैली ओबेरॉय और बीजेपी ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है। ऐसे में राजधानी को एक महिला मेयर मिलना तय है। बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने दावा किया कि मेयर भाजपा का ही होगा। एमसीडी चुनाव के बाद सदन की पहली बैठक छह जनवरी को हुई थी, लेकिन हंगामे के कारण महापौर पद का चुनाव नहीं हो पाया था।

आप नेता मुकेश गोयल ने कहा कि संवैधानिक तरीका यह है कि पहले चुनाव जीतकर आए पार्षदों को शपथ दिलाई जाए और बाद में मनोनीत पार्षदों को। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। वहीं, भाजपा नेता शिखा राय ने कहा कि सदन की कार्यवाही जहां छोड़ी गई थी, वहीं से शुरू होगी। उधर, सदन में सबसे पहले मनोनीत पार्षद विनोद फिर लक्ष्मण ने शपथ ली। इसके बाद मुकेश मान, राजकुमार भाटिया, सुनील चौहान और संजय त्यागी को शपथ दिलाई गई। मनोज कुमार जैन, श्वेता कमल खत्री, रोहताश कुमार के बाद वार्ड संख्या एक से चुनाव जीतकर आए पार्षदों का शपथ ग्रहण शुरू हुआ।