Read in App


• Thu, 29 Feb 2024 12:54 pm IST


अल्मोड़ा की मुख्य सड़क खस्ताहाल देख चढ़ा पूर्व सभासद का पारा, ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप


अल्मोड़ा की मुख्य सड़क खस्ताहाल में है. दरअसल सड़क में सीवर का कार्य करने के बाद जल निगम ने सड़क से मिट्टी नहीं हटाई और न ही समतल किया. जिससे जगह-जगह पर मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं. जाखन देवी सड़क की बदहाली पर निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू ने जल निगम के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगों के साथ मिलाकर सड़क से मिट्टी साफ की.

 निवर्तमान सभासद अमित साह ने जल निगम पर आरोप लगाया कि जल निगम और संबंधित ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा अल्मोड़ा की जनता सहित व्यापारी भुगत रहे हैं. एक महीने में कार्य पूरा करने की बात करने वाला जल निगम दो माह बीत जाने के बाद भी अभी तक सीवर लाइन का कार्य पूरा नहीं करवा पाया है. उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही से पिछले दो माह से यहां के व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है. साथ ही सड़क पर फैले कीचड़ की वजह से लोग रपट कर चोटिल हो रहे हैं, जबकि सड़क की धूल से लोगों के मकान और दुकानें भर गई हैं.