Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 Jan 2023 11:42 am IST

अपराध

राजस्थान : दो तस्करों के पास से 30 करोड़ की हेरोइन बरामद, पाकिस्तान ने ड्रोन से आयी थी भारत...


सीमा सुरक्षा बल यानि बीएसएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीएसएफ ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। 

बीएसएफ ने राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर से लगी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की कोशिशों को नाकाम करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 30 करोड़ की हिरोइन बरामद हुई है। ये हेरोइन ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से भारत में गिराई गई थी। 

वहीं इन हिरोइन की गाड़ी में डिलीवरी लेने आए तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग भी की थी। हालांकि, जवाबी फायरिंग में दो तस्करों की गिरफ्तारी की गयी।