चम्पावत: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में जिला प्रशासन और स्वीप कार्यक्रम की पहल पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नए मतदाताओं का पंजीकरण करके मतदान का महत्व बताया। गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी रुचिर जोशी ने बताया कि सभी अर्ह छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना है। प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने नव पंजीकृत मतदाताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने निष्पक्ष चुनाव का महत्व बताकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा। मतदान पत्र बनाने में जिला प्रशासन से कौशल पुनेठा और माया राय ने सहयोग किया।