Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Mar 2022 11:46 am IST


सौरभ ने रोड शो कर लोगों का जताया आभार


लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद शुक्रवार को पहली बार यहां पहुंचने पर समर्थकों ने विधायक सौरभ बहुगुणा का जोरदार स्वागत किया। ढोल, नगाड़े और बाजे-गाजे के साथ विभिन्न गांवों में रैली निकालकर सौरभ ने लोगों का आभार जताया।अरविंदनगर, राजनगर, निर्मलनगर, गुरुग्राम, बसगर, तिलियापुर, पिपलिया, देवनगर, बैकुंठपुर, गोविंदनगर, रूदपुर, सुरेंद्रनगर, टैगोरनगर आदि गांव में निकली रैली में शामिल सैकड़ों समर्थक नाचते-गाते चल रहे थे। समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल से सराबोर कर खुशी मनाई। विधायक सौरभ ने कहा कि जनता ने उन्हें पुन: आशीर्वाद देकर सेवा करने का मौका दिया है। वह बिना भेदभाव के विकास कार्य करेंगे। वहां मंडल अध्यक्ष कार्तिक राय, डीसीबी अध्यक्ष योगेंद्र रावत, मंडी समिति उपाध्यक्ष रविंद्र विश्वास, संजय बछाड़, विधान दास, राजेंद्र डसीला, मयंक अग्रवाल, देबू मंडल, प्रशांत मंडल, दीपांशु रावत, शिखा हालदार, नारायण सरदार, गोपाल सरकार, केपी मंडल आदि थे।