Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Apr 2022 5:44 pm IST

राजनीति

'सीएम धामी के खिलाफ उतारेंगे दमदार प्रत्याशी', भागवत के अखंड भारत वाले बयान पर हरदा का कटाक्ष


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बैसाखी पर्व, महावीर जयंती और आंबेडकर जंयती पर हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वीआईपी घाट पर गंगा में स्नान किया. साथ ही पत्रकारों के सामने कई अहम मुद्दों पर उन्होंने अपनी बात रखी. वहीं, सीएम धामी के उप चुनाव लड़ने पर कहा कि उनके खिलाफ कांग्रेस दमदार प्रत्याशी उतारेंगे. हरीश रावत विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस में हो रही उथल-पुथल पर कहा थोड़ा विचार, थोड़ा मंथन है. क्योंकि जब अनएक्सपेक्टेड तरीके से लोग समझ रहे थे कि हम जीत रहे और कांग्रेस सत्ता में आ रही है. वैसा नहीं हुआ तो फिर एक मानसिक हलचल तो होती ही है. लोगों को धक्का लगता है. कुछ लोग हैं, जो भावनाओं को कंट्रोल कर पाते हैं और कुछ लोग भावना कंट्रोल नहीं कर पाते हैं, लेकिन अंततोगत्वा सब ठीक होता है।