Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Mar 2023 9:00 pm IST

नेशनल

अब नहीं पनप सकेगा जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद, केन्द्र सरकार पनाहगारों की संपत्ति करेगी कुर्क...


जम्मू-कश्मीर में कुछ दिनों से केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। जिससे आतंकियों की सामत आ गयी है।

दरअसल, 90 के दशक से सक्रिय ऐसे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो देश छोड़ कर पकिस्तान, पकिस्तान अधिकृत कश्मीर या किसी अन्य देश में रहकर भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने में जुटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, जम्मू से ऐसे 168 आतंकवादियों की लिस्ट पुलिस को दी गई है जिनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। 

इसके अलावा कश्मीर के 150 आतंकियों की भी लिस्ट तैयार की गयी है, जिनमें से कुछ की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। सूत्रों की मानें तो, आतंकवादी कमांडर सैयद सलाहुदीन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिसके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जा सकती है।

हालांकि, पाकिस्तान के आतंकवादियों का समय बुरा चल रहा है। जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने वाले आकाओं के सामने संकट आ गया है। पाकिस्तान के पास अब पैसों की कमी है। सरकार का खज़ाना भी लगभग खाली हो चुका है और वो कंगाली की ओर बढ़ रही है।