Read in App


• Sun, 14 Feb 2021 8:04 pm IST


गाँधी पार्क में दूनवासियों ने दी देश के शहीदों को श्रधांजलि


आज शाम देहरादून के गाँधी पार्क में दूनवासियों ने पुलवावमा में शहीद हुए देश के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. लोगों ने कैंडल जलाकर अपने भावों को व्यक्त किया और देश के जवानों को समर्पित इस कैंडल मुहीम के जरिये देश के शूरवीरों को दिल से धन्यवाद दिया। लोगों की सुरक्षा के लिए वहां भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद रहा।