लोहाघाट (चंपावत) : वर्षों से सड़क सुविधा की मांग करने वाले नेत्र सलान क्षेत्र के लोगों को 3.925 किमी लंबे मोटर मार्ग की सौगात मिली है। लोगों की दिक्कतों को देखते हुए विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने सड़क की मांग को विधानसभा में प्रमुखता के साथ उठाया था।मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क संयोजना के तहत लोहाघाट विधानसभा में घाट-नेत्र सलान मोटर मार्ग का विस्तार कर किमी छह से किमी 9.925 तक लंबे मोटर मार्ग के निर्माण के लिए करीब नवासी लाख रुपये लागत की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति दे दी है। इस वित्तीय वर्ष में मोटर मार्ग में व्यय के लिए दस हजार रुपये की टोकन मनी अवमुक्त कर दी गई है। मोटर मार्ग निर्माण का शासनादेश जारी होने पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जताई है।विधायक अधिकारी का कहना है कि चुनावों के दौरान इस दुर्गम क्षेत्र के लोगों से मोटर मार्ग निर्माण का वायदा किया था जिसका शासनादेश जारी हो चुका है।