चमोली (पीपलकोटी)। सेमलडाला मैदान के पास स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल के नए भवन का बुधवार को आरएसएस के सेवा विभाग के सहयोग से भूमि पूजन किया गया। यहां 50 बेड के नए अस्पताल में मरीजों को और भी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। सेमलडाला मैदान के पास स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल का नया भवन बनाया जा रहा है। यहां करीब 20 नाली जमीन पर 50 बेड अस्पताल के लिए तीन भवन बनेंगे। भूमि पूजन के बाद स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन की ओर से यहां अस्पताल भवन का निर्माण शुरू किया जाएगा। यहां छह साल से अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। इन छह सालों में यहां पर 93 हजार से अधिक लोगों का उपचार हुआ है। अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे, पैथोलॉजी लैब, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, माइनर व मेजर ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। भूमि पूजन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखंड प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र, विभाग संघ चालक राजेंद्र भंडारी, स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. राकेश त्यागी, सचिव डॉ. अनुज सिंघल, टीएचडीसी के महाप्रबंधक जितेंद्र बिष्ट, पीके सिंह, मिशन के अतुल शाह, बंड विकास संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी और उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद हटवाल आदि मौजूद रहे।