Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Jul 2022 3:05 pm IST

मनोरंजन

पहले ओटीटी पर बेवजह का सेक्स और गालियां प्रसारित होती थीं, आज ज्यादा प्रोफेनलिज्म हैं: विक्रांत मैसी


विक्रांत मैसी, जो हाल ही में ZEE5 ओरिजल फिल्म 'फोरेंसिक' में नजर आए थे, ने कहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म साल दर साल बेहतर होते जा रहे हैं। अभिनेता ने 2017 में यूट्यूब मिनी सीरीज 'राइज' के साथ अपना वेब डेब्यू किया था। उस समय देश में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं थे। आज विक्रांत इंडियन ओटीटी पर लोकप्रिय चेहरा बन गए हैं और उनके पास 'मिर्जापुर,' 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल,' 'मेड इन हेवन' और 'क्रिमिनल जस्टिस' जैसी कई फेमस वेब प्रोजेक्ट्स हैं।

उन्होंने कहा, जब मैंने शुरुआत की तो शायद ही कोई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म था। मुझे लगता है कि केवल नेटफ्लिक्स ही था, जो वहां था और लोग YouTube पर इंडिपेंडेंट चीजें बना रहे थे। जब हमने शुरुआत की तो ये लगभग एक भीड़ की तरह था। सब कुछ उपलब्ध था और बहुत से लोगों ने शुरू में बहुत सारा कांटेंट देखा, जहां लोग बहुत खुलकर गाली दे रहे थे और बहुत सारा सेक्स था अनावश्यक अपमानजनक भाषाएं थीं लेकिन अब ZEE5, प्राइम वीडियो जैसे दिग्गजों के आने के साथ बहुत सी चीजों को एक निश्चित तरीका या आकार मिल गया है। मैं उन लोगों को दोष नहीं देता क्योंकि बहुत से लोगों को यह नहीं पता था कि इतनी आजादी का क्या करना है। हम ओवरबोर्ड गए लेकिन मुझे लगता है कि आज स्ट्रक्चर और कहीं अधिक प्रोफेनलिज्म है।"

विक्रांत ने आगे कहा कि ओटीटी ने उन्हें सिनेमा और टीवी से परे बेहतर अवसर दिए हैं। उन्होंने कहा, "मेरे काम के संबंध में, मैं वास्तव में आभारी हूं कि मुझे अभी भी काम करने का मौका मिल रहा है। क्योंकि बहुत कम ही आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं, जो लगभग 18 सालों से अभिनय कर रहा है और मैं अभी 35 वर्ष का हूं और लोग अभी भी मुझे पसंद कर रहे हैं। ओटीटी ने वास्तव में मेरे लिए बहुत सकारात्मक तरीके से बहुत कुछ बदल दिया है।"